
दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी में दीपावली के मौके पर जहां शहर रोशनी में नहाया रहा, वहीं आगजनी की तीन घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि दमकल विभाग की तत्परता से तीनों जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पहली घटना वृज विहार क्षेत्र की है, जहां खाली प्लॉट में पड़े कूड़े में आग लग गई। वहीं दूसरी घटना आरटीओ रोड पर एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की रही। फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के साथ ही जली सामग्री को बाहर निकाला और परिजनों को आवश्यक सावधानियां बरतने की हिदायत दी। तीसरी घटना चौकी खेड़ा के पास धर्यात्री एग्रो फॉर्म में हुई, जहां फिल्टर मशीन, प्लास्टिक, गत्ते आदि जलकर राख हो गए। यह संपत्ति डॉक्टर राजीव की बताई जा रही है। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लोगों से अपील की कि आग लगने की स्थिति में तुरंत 112 या नजदीकी फायर स्टेशन को सूचित करें, ताकि नुकसान को न्यूनतम रखा जा सके।












