दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
पहले निकाय चुनाव टाले अब छात्रसंघ चुनाव,हिटलरशाही में उतारू है सरकार – ललित जोशी
हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाइकोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। ललित जोशी ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि पहले निकाय चुनाव और अब छात्रसंघ चुनाव को टालकर राज्य की सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है,साफ है कि देश और प्रदेश में हिटलरशाही जारी है। है।
सरकार ने जानबूझकर छात्रों को इस हाल में लाकर छोड़ा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से साल भर से राज्य सरकार निकाय चुनाव को लेकर आम जनता से लेकर माननीय हाइकोर्ट को गुमराह कर रही है ठीक वैसा ही अब छात्रसंघ चुनाव के साथ किया गया। ललित जोशी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होती है जिसके माध्यम से युवा समाज हित में खुद को आगे रखते हैं। सरकार की अनदेखी और निकम्मेपन का ही नतीजा है कि आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। प्रदेश भर के छात्र गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर छात्रों को इस हाल में लाकर छोड़ा है।