दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने अल्मोड़ा जिले के मल्ला बाड़ी गांव के एक ही परिवार की खुशियों को पलभर में खाक कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। सोमवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया, जबकि गांव में सिर्फ यादें, सन्नाटा और आंसू ही बचे हैं।दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी कमाने वाला यह परिवार छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचा था, लेकिन यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गई। हादसे में द्वाराहाट विकासखंड की ग्राम पंचायत बाड़ी निवासी विनोद चंद्र कबडवाल (42), उनकी भाभी कमला कबडवाल (40) और सगी सालियां अनीता जोशी व सरोज जोशी की मृत्यु हो गई। विनोद की पत्नी भावना कबडवाल किसी तरह जान तो बचा पाईं, लेकिन उन्होंने अपने पूरे परिवार को आग की लपटों में खो दिया।हादसे की खबर मिलते ही बाड़ी और बग्वालीपोखर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाइट क्लब में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते, तो शायद कई जिंदगियां बचाई जा सकती थीं। एक ही परिवार की चार महिलाओं का खो जाना पूरे इलाके के लिए बेहद बड़ा आघात है।जिस भावना ने कुछ घंटे पहले तक अपने परिवार के साथ छुट्टियों के सपने सजाए थे, वह सोमवार को दिल्ली में अपने प्रियजनों की अर्थियों के सामने रोती रह गई। यह हादसा उनके जीवन में ऐसी vacío छोड़ गया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं।



