दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के समीप एक खाली प्लॉट में गुलदार के नवजात बच्चे पाए जाने से इलाके में हलचल मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी, तभी उसने खाली प्लॉट में दो गुलदार के नवजात बच्चों को देखा। महिला ने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके का निरीक्षण किया और पाया कि दोनों बच्चे हाल ही में जन्मे हुए प्रतीत हो रहे हैं। डीएफओ ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत रहने और बच्चों को परेशान न करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक स्थिति पर नजर रखी जाएगी, ताकि गुलदार की मां खुद अपने बच्चों को वहां से ले जाए। टीम पूरी तरह सतर्क है और यदि 24 घंटे के भीतर गुलदार अपने बच्चों को नहीं ले जाती, तो वन विभाग स्थिति के अनुसार अगली कार्रवाई करेगा।