दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
राजकीय आईटीआई के पठन-पाठन एवं उपस्थिति में प्राप्त हो रही शिकायतों के संदर्भ में *निदेशक* प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तराखंड हल्द्वानी के *निर्देशों क्रम में* जनपद नैनीताल की एक तथा जनपद उधम सिंह नगर में दो आईटीआई के निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई जनपद नैनीताल की टीम में ऋचा सिंह अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं श्री आर एस मार्तोलिया उपनिदेशक प्रशिक्षण द्वारा *आईटीआई बिन्दुखत्ता* का निरीक्षण किया गया तथा जनपद उधम सिंह नगर की टीम में श्री मयंक अग्रवाल प्रभारी संयुक्त निदेशक एवं श्री बसंत बल्लभ जोशी सर्वेयर निदेशालय हल्द्वानी द्वारा *आईटीआई दिनेशपुर* एवं *आईटीआई पंतनगर* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुछ लोग अनुपस्थित और कई कमियां पाई गई जिसकी रिपोर्ट निरीक्षण टीम द्वारा निदेशक प्रशिक्षण को उपलब्ध करा दी गई है। निदेशक द्वारा संबंधित आईटीआई में पाई गई कमी कमियों के संबंध तथा अनुपस्थित के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त किये जा रहें हैं एवं पायी गई कमियों के संबंध में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।निदेशक महोदय ने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने और स्पष्टीकरण के आदेश दिए हैं