हल्द्वानी – बादल फटने से मची तबाही के बीच राहत और बचाव में जुटा प्रशासन,86 परिवारों को चिन्हित कर आपदा राहत राशि के बांटे जाएंगे चेक…

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में देर रात बादल फटने से मची तबाही से लोगों के घरों में भारी मलबा घुस गया। बरसात और अतिवृष्टि के चलते आमखड़ी नाले की दीवार ध्वस्त होने के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव और मलबा आ गया, इस मलबे की चपेट में आकर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है, साथ ही लोगों के घरों के अंदर गंदा पानी और मलबा घुस गया। रात से ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वर्तमान में जहां राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता के चेक बांट रहे हैं तो वही नगर निगम की टीम जेसीबी और अन्य कर्मचारियों के माध्यम से सड़कों में आए मलबे की सफाई में लगा हुआ है। इसके अलावा प्रशासन ने पोकलैंड लगाकर नाले की दीवार बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत बचाव राहत कार्य में जुटा हुआ है साथ ही घरों और सड़कों की सफाई का काम चल रहा है अब तक 86 परिवारों को चिन्हित कर आपदा राहत राशि के चेक बांटे जा रहे हैं। सफाई में थोड़ा समय और लगेगा फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *