हल्द्वानी : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल को सौंपा दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी में आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (संपूर्ण भारत) के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल एवं कोर कमेटी के नेतृत्व में SSP नैनीताल को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। जिसमें पहले में 4/5 जनवरी मध्य-रात्री को सादर बाजार/मीरा मार्ग क्षेत्र में हुई चोरी के ख़िलाफ़ पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई ना होने अथवा इसका जल्द से जल्द खुलासा करने के बाबत था। वही दूसरा, कारखाना बाजार में ठेले वालों द्वारा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के सुपुत्र अनुज अग्रवाल के साथ मारपीट के बाबत था दोनों बिंदुओं में व्यापरियों में भय और अत्याधिक रोष को देखते हुए SSP प्रहलाद मीणा ने बहुत जल्द संतोषजनक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। वही अनुज कांत अग्रवाल ने SSP नैनीताल से नशा तस्करों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करने पर खूब प्रशंसा भी की वहीं प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा दोनों मांगों पर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त व्यापारी एक आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशाशन को होगी। प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने SSP नैनीताल से कहा कि संपूर्ण बाजार क्षेत्र से समस्त ठेले हटा कर एक जगह स्थानांतरित करने चाहिए और सबका सत्यापन भी होना चाहिए जिस पर SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने नगर निगम/प्रशाशन द्वारा मिल कर जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्यत: प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल, प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे, प्रदेश संरक्षक जीवन सिंह कार्की, प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी लव बक्शी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग, महानगर महामंत्री कपिल वोहरा, युवा अध्यक्ष सुमित साहू, युवा सचिव सुशील साहु, युवा सदस्य योगेश कोरी तथा अन्य गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *