

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी। लाखनमण्डी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में रोमांचक मुकाबले के बाद मनमोहन गडकोटी ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार बजेठा को केवल 7 मतों के बेहद मामूली अंतर से हराकर चुनावी मैदान में बाजी मारी। मतगणना गुरुवार को एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड, हल्द्वानी में संपन्न हुई। मनमोहन गडकोटी को कुल 528 विधिमान्य मत प्राप्त हुए जबकि विनोद कुमार को 521 मत मिले। यह मुकाबला आखिरी दौर तक बेहद कड़ा बना रहा और अंतिम गणना में ही विजेता की स्थिति स्पष्ट हो सकी। तीसरे प्रत्याशी हेम चंद्र बजेठा को 226 मत प्राप्त हुए। किसी भी मत को निरस्त नहीं किया गया, जिससे मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष मानी गई।



