दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी : शहर में सड़क चौड़ीकरण और चौराहे चौड़ीकरण कार्य में दिन प्रतिदिन तेजी आ रही है। शुक्रवार को हल्द्वानी शहर से 10 पेड़ों को ट्रांसलोकेट करने के दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया। पेड़ों को गंगापुर कब्डवाल स्थित गौशाला में ट्रांसलोकेट करने के लिए कार्य दाई संस्था द्वारा विशालकाय मशीनों से पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे वृक्षों को पर्यावरणीय दृष्टि से शिफ्ट किए जाने का निर्णय लिया गया था जिसमें 40 महत्वपूर्ण पेड़ चिन्हित किए गए थे। जिनमें से पहले चरण कालाढूंगी रोड और नैनीताल रोड के पेड़ों को शिफ्ट किया गया। आज फिर मंगल पड़ाव सिंधी चौराहा सहित कालाढूंगी रोड के वृक्षों को शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 10 पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा।