दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
* कूड़ा एकत्र कर बिक्री करने वाली पहली नपं बनी लालकुआं *
लालकुआं। नगर पंचायत की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पुरुष स्वयं सहायता समूह गुलमोहर का गठन कर कूड़ा बेचकर प्रदेश में नया आयाम स्थापित किया है। नगर पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश की पहली आत्मनिर्भर नगर पंचायत घोषित किया गया। नगर पंचायत लालकुआं ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में राज्य का प्रथम पुरुष स्वयं सहायता समूह गुलमोहर का गठन किया है।पहले नगर पंचायत कूड़ा निस्तारण कर 16 हजार रुपये प्रतिवर्ष अर्जित करती थी, अब 19 हजार प्रतिमाह कूड़ा रिसाइकल किया जा रहा है। ईओ राहुल कुमार सिंह की ओर से निदेशालय से स्वीकृति मिलने पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर मॉडल के उद्देश्य से राज्य का प्रथम पुरुष स्वयं सहायता समूह बनाया गया है। प्रशासक परितोष वर्मा और ईओ राहुल सिंह बताया कि समूह को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का पूर्ण स्वामित्व दिया गया हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।