हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़ : OBC सीट रिजर्व होने पर हल्द्वानी से मेयर पद हेतु BJP की तरफ से हुई इस युवा नेता की दमदार एंट्री, पढ़ें पूरी खबर:-

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

शासन की ओर से इस बार मेयर पद के लिए हल्द्वानी नगर निगम की सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित किया गया है जिसमें इस श्रेणी में आने वाले कई नेता भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।इसी क्रम में एक नाम सामने आया है और वह नाम है कुनाल गोस्वामी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष वह अपने वार्ड नंबर 8 से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे मगर जब पता चला कि हल्द्वानी सीट ओबीसी आरक्षित हुई है तो उन्होंने सभी के सहयोग से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।कुनाल गोस्वामी जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड वार्ड नंबर 8 हल्द्वानी में ही जन्मे और पले-बढ़े हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर एजुकेशन में ग्रेजुएट और मास्टर ग्रेजुएट के साथ ही 4 साल केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने का काम किया है। वर्तमान में कुनाल गोस्वामी कंप्यूटर से पीएचडी कर रहे हैं।कुनाल गोस्वामी की पृष्ठभूमि की बात करें तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 2009 से 2015 तक रहे और उसके बाद उन्होंने 2015 में बीजेपी की सदस्यता ली और आज भी वह आरएसएस के स्वयंसेवक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य और पार्षद की तैयारी के दौरान सबसे ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, पानी, मेडिकल कैंप, विद्यार्थियों की फ्री शिक्षा (RTE के तहत) विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के प्रचार प्रसार के काम को बखूबी अंजाम दिया है इसके अलावा महिला समूह को भी वह स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समय-समय पर कार्य करते आए हैं।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट रूपी आशीर्वाद के साथ-साथ क्षेत्र की जनता से निवेदन किया है कि उन्हें एक मौका दिया जाए ताकि वह हल्द्वानी को एक स्मार्ट सिटी के साथ-साथ नशा मुक्ति और भय मुक्त सिटी बनाने का काम करेंगे। साथ ही युवाओं के साथ मिलकर एक टीम वर्क के तहत नगर निगम हल्द्वानी को एक आदर्श नगर निगम बनाने का काम भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *