संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस को मोहनपुर पावर हाउस से आगे स्मिथनगर रोड पर सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. पुत्र तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से स्मिथनगर, प्रेमनगर में रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की नाक से खून निकल रहा था, लेकिन शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक की कुछ देर पहले एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ पूर्व में रंजिश चल रही थी और आज दोनों की नाई की दुकान के पास मुलाकात होने पर फिर झगड़ा हो गया। इसी दौरान मृतक ने उस पर ब्लेड से हमला किया, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं और कपड़ों पर खून के निशान मिले। मृतक के खिलाफ वर्ष 2022 में धारा 307 (जान से मारने के प्रयास) के तहत केस दर्ज था और वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है। एसएसपी देहरादून ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच चल रही है। अब तक के साक्ष्यों में हत्या के इरादे से किए गए हमले के प्रमाण नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने कहा कि नियम अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *