दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मोतीनगर रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह रेलवे के गेटमैन ने विभाग को ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली लालकुआं की पुलिस और आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। मंगलवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू किशनपुर सकुलिया निवासी बिशन सिंह आगरी उम्र 53 वर्ष पुत्र मोहन सिंह आगरी मंगलवार देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बुधवार सुबह मोतीनगर रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा देख इसकी सूचना विभाग को दी। बताया जा रहा है कि मृतक बिशन सिंह डंपर चलाते थे। उनकी छह बेटियां हैं।