दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
सोमवार की शाम उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा ने अचानक नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बने तीन रैन बसेरों में औचक निरीक्षण किया। ठंड के मौसम के चलते उपजिला अधिकारी ने सोमवार सांय राजपुरा और काठगोदाम में बने तीन रैन बसेरों में निरीक्षण किया इस दौरान वहां रुके लोगों से भी व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट को रैन बसेरे में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध कराने और शौचायलयों की साफ सफाई में विशेष ध्यान देने सहित रैन बसेरे की खिड़कियों के टूटे शीशे बदलवाने के निर्देश दिए।उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए दूर दराज से आने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो या जो यात्री असहाय हैं उनके लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने राहगीरों से अपील भी की है की ठंड से बचने के लिए वो रैन बसेरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और अमोल उपस्थित रहे।