हल्द्वानी/ लालकुआं :(बड़ी खबर) CM धामी ने दी करोड़ो की योजनाओं की सौगात

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

लालकुआं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की प्रातः लगभग 11:15 बजे लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ गंगापुर कबडवाल स्थित नगर निगम हल्द्वानी की गौशाला में पहुंचे, उन्होंने यहां पहुंचते ही सबसे पहले गौशाला का भूमि पूजन किया, इस दौरान उनके साथ नैनीताल जनपद की विभिन्न विभिन्न विधानसभाओं के विधायक और क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने नैनीताल जनपद की विभिन्न 27 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 18 योजनाओं का शिलान्यास एवं नौ योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्दुचौड़ में किया गो पूजन, ₹126.69 करोड़ की 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

हल्द्वानी/हल्दुचौड़ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नैनीताल दौरे के दूसरे दिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दुचौड़ गंगापुर कबडवाल स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला में गो पूजन कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए ₹126.69 करोड़ लागत की कुल 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास और पशुधन संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। गौशालाएं न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं, बल्कि पशुओं की देखरेख और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार भी हैं।इस शुभ अवसर पर पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे को सशक्त करने, जल आपूर्ति, सड़क, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने जनभागीदारी से उत्तराखण्ड को ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ बनाने का आह्वान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *