दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी – आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने अवैध जुआ व सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ताश के पत्ते और कुल ₹18,300 से अधिक की नकदी बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जनपद में अवैध सट्टा व जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई — बनभूलपुरा में 3 जुआरी गिरफ्तार –
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र में छापेमारी की। मौके से तीन व्यक्तियों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते और ₹3,380 नकद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी हैं —
फजले अहमद पुत्र इकबाल हुसैन, निवासी हनीफ होटल, लाइन नं.-8
मोहम्मद रफी पुत्र रफीक, निवासी लाइन नं.-17, आजाद नगर
जिब्राइल पुत्र नबी अहमद, निवासी मोहम्मदी चौक, इंदिरा नगर
तीनों के विरुद्ध धारा 13G जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई — ट्रांसपोर्ट नगर से 4 जुआरी पकड़े गए –
इसी दिन टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते और ₹14,920 नकद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी हैं —
मौ. आमिर पुत्र फयाज, निवासी लाइन नं. 17 बनभूलपुरा
जिसान रजा पुत्र सबीर अहमद, निवासी समर डिलक्स उजाला बनभूलपुरा
सलीम अहमद पुत्र समीम अहमद, निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के पीछे
विकल कुमार पुत्र महेश कुमार, निवासी खोदतला, रामपुर (उ.प्र.)
सभी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा 13G जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान जनपद में अवैध जुआ, सट्टेबाजी और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
