दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने सोमवार को खुद हल्द्वानी मंडी के मुख्य गेट पर छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान मिली अनियमितताओं पर उन्होंने मंडी अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि मंडी व्यवस्था में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निरीक्षण के दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने पाया कि कुछ वाहन मंडी गेट से बिना किसी वैध पर्ची और कागजात के सब्जियों व अन्य कृषि उत्पादों को लेकर बाहर निकल रहे हैं सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मंडी के चेकिंडीग वेट (तौल केंद्र) पर उस समय कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसे देखकर मंडी परिषद अध्यक्ष ने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही सवाल उठाया कि जब गेट पर चेकिंग की जिम्मेदारी तय है, तो फिर वाहन बिना जांच के कैसे बाहर निकल रहे हैं। जैसे ही मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी मिली कि मंडी परिषद के अध्यक्ष स्वयं गाड़ियों की जांच कर रहे हैं, मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। इस दौरान मंडी अध्यक्ष ने तीन ऐसी गाड़ियों को रुकवाया, जिनके पास उस वक्त कोई पर्ची मौजूद नहीं थी।मौके पर पहुंचे मंडी के कुछ कर्मचारी और अधिकारी वाहन चालकों के समर्थन में यह कहते नजर आए कि “पर्ची अभी आ रही है”, जिस पर मंडी परिषद अध्यक्ष और अधिक भड़क गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिना पर्ची किसी भी हाल में वाहन को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने मौके पर ही निर्देश दिए कि जितनी भी गाड़ियां बिना पर्ची के मंडी गेट से बाहर जाती पाई गई हैं, उन सभी पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मंडी अधिकारियों से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर विभागीय कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे हैं मंडी परिषद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि स्टाफ की कमी है तो इसकी जानकारी दी जाए, ताकि पीआरडी जवानों की तैनाती की जा सके, लेकिन किसी भी सूरत में बिना जांच और बिना दस्तावेज के वाहनों को छोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।औचक कार्रवाई के बाद मंडी प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं मंडी परिषद अध्यक्ष की इस सख्ती को मंडी व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।



