दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मुखानी क्षेत्र से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। आपको बता दें आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग लड़की को उसकी सहेली ने बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने में मदद की है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है पुलिस को दी शिकायत में लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी 5 दिसंबर की शाम बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने शक जताया है कि बेटी की सहेली ने उसे बहला-फुसलाकर किसी अन्य के साथ ले जाने में मदद की है। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक नाबालिग के ठिकाने और स्थिति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें पुलिस ने लापता लड़की की सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही नाते-रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि नाबालिग की खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है और जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।