दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव 2025 को लेकर वार्ड स्तर पर प्रचार चरम पर पहुंच गया है प्रत्याशी जनता से सीधा संवाद कर समर्थन जुटाने में जुटे हैं। वार्ड नंबर 40 से भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी प्रमोद पंत ने अपने क्षेत्र की देवतुल्य जनता के घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा उन्होंने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से समर्थन मांगते हुए “विकास का विश्वास दिलाया वह नगर निगम की जो भी योजनाएं होगी वह क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया प्रमोद पंत ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और सरकार की नीतियों का लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में उन्हें मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा पर अपना विश्वास कायम रखेगी और आगामी चुनाव में पुनः कमल का फूल खिलाएगी।