दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
आज दिनांक 04/10/24 को ऊँचापुल स्थित रामलीला मैदान में जिलाधिकारी महोदया द्वारा आयोजित जन समाधान दिवस में उपस्थित होकर मेरी माता जी निवर्तमान पार्षद वार्ड न 37 श्रीमती विद्या देवी जी ने अपने वार्ड की निम्नलिखित समस्याओ तथा विभिन्न निर्माण कार्यो तथा पेयजल लाइन के विषय में तथा बरसाती नालो की सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव सौंपे!
1-मल्ला चौफला,चौफला,मित्र पुरम,मल्ला मित्र पुरम,हल्दीखाल के आंतरिक मार्गों के नवनिर्माण तथा क्षतिग्रस्त सड़को के पुनः निर्माण की समस्या से अवगत कराया!
2- वार्ड न 37 के बरसाती नालो की सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य!
3- ग्रीन बैली एन्क्लेव कालोनी तथा उत्तरांचल कॉलोनी तथा हरिपुर गांगू आदि क्षेत्रों में पेयजल संकट से अवगत करा कर पेयजल लाइन डालने का कार्य!
जिसका जिलाधिकारी महोदया ने संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के आवश्यक निर्देश दिए!
