हल्द्वानी: पहाड़ आर्मी ने कोतवाल राजेश यादव की बदतमीजी के खिलाफ फूंका पुतला, तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन (वीडियो)

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव को हटाने की मांग को लेकर विरोध तेज हो गया है। पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल का पुतला दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। यह मामला 8 अगस्त 2025 की घटना से जुड़ा है, जब ज्योति मेर व मासूम अमित हत्याकांड के संबंध में परिजनों और पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने एसएसपी से मुलाकात की थी। आरोप है कि इस दौरान कोतवाल राजेश यादव ने हरीश रावत के साथ अभद्र व्यवहार किया और कॉलर पकड़कर घसीटा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गहरा आक्रोश है प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह पुलिसिया गुंडागर्दी है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि कोतवाल को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। संगठन ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा करना है, न कि उनके साथ दुर्व्यवहार करना। यह केवल व्यक्तिगत सम्मान का मुद्दा नहीं है, बल्कि पहाड़ की अस्मिता और जनता के अधिकारों की लड़ाई है। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल, जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, सतीश फुलारा, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, हिमांशु जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डाला कोठी, विजय भंडारी, एडवोकेट नवीन चंद तिवारी, पवन सिंह जाला, प्रेम मेर, मुन्नी देवी, गीता बिष्ट, रुचि भंडारी, हरेंद्र राणा, कल्पना चौहान, लोकेश कंवल, त्रिलोक सिंह मटियाली, धन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *