दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध नशीले पदार्थों की खरीद- फरोख्त और तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सघन अभियान चलाकर नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं आपको बता दें SSP के आदेशों की अनुपालना के क्रम में नैनीताल पुलिस लगातार जिले में अभियान चला रही है | इसी क्रम में चौकी प्रभारी टीपीनगर उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया | इस अभियान के दौरान पुलिस ने दिशु ढाबे के पास 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया साथ ही उसके कब्जे से 3 पेटी अवैध देशी शराब भी बरामद की गई । बता दें आरोपी के खिलाफ सम्बंधित थाने में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है | आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी टीपीनगर उप निरीक्षक दीपक बिष्ट और हेड कांस्टेबल दिगम्बर दत्त सनवाल मौजूद रहे |