दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: निर्माणाधीन भवन के छत से गिरने से मजदूर की मौत हुई है छड़ायल चौराहे पर एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान एक मजदूर नीचे गिर गया. मजदूर को घायल अवस्था में मकान मालिक और ठेकेदार सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मजदूर के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वही ठेकेदार के ऊपर भी सवाल खड़े हुए हैं.बताया जा रहा की ठेकेदार सलीम के ठेके में मकान में काम कर रहा था जहां हादसा हुआ है.ठेकेदार ने मुखानी क्षेत्र के छड़ायल में एक मकान का काम लिया हुआ है.सोमवार को दो मंजिले में काम कर रहे 51 वर्षीय पैकरमा निवासी समरी घटही बहराइच यूपी का पैर फिसल गया इस कारण वह दूसरी छत में आ गिरा इससे उसके सिर में गहरी चोट आई.आननफानन में मकान मालिक और ठेकेदार उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए यहां इलाज के दौरान पैकरमा की मौत हो गई. उधर मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.घटना के बाद ठेकेदार के ऊपर भी सवाल खड़े हुए हैं कि बिना सेफ्टी के मजदूरों से काम करवा रहा था. मुखानी थाना पुलिस का कहना है कि परिवार वालों के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई.