हल्द्वानी: योगा ट्रेनर पहाड़ की बेटी ज्योति मेऱ हत्या मामले में बढ़ता आक्रोश, पहाड़ी आर्मी ने की कोतवाल के बाद SSP के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ की हत्या मामले में पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर जन आक्रोश गहराता जा रहा है। बुधवार को पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें SSP नैनीताल को तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई।भुवन पाण्डेय ने आरोप लगाया कि 31 जुलाई को जे.के. पूरम स्थित कमरे में ज्योति मेऱ की हत्या हुई, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देकर मामले को दबाने की कोशिश की। तीन दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, बावजूद इसके 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।उन्होंने कहा कि जब पहाड़ी आर्मी और परिजनों ने योगा सेंटर के बाहर गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, तो ज्योति की वृद्ध मां को सड़क पर घसीटा गया और संगठन पदाधिकारियों को जबरन पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया। 8 अगस्त को भी एसपी सिटी से मिलने पहुंचे संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत को कथित तौर पर कॉलर पकड़कर घसीटा गया, अभद्र गालियां दी गईं और महिलाओं के साथ भी अपमानजनक व्यवहार हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, प्रेमा मेऱ और कविता जीना ने कहा कि नैनीताल जिले में हाल ही में बनभूलपुरा और अन्य घटनाओं में भी SSP नाकाम साबित हुए हैं, जिसके कारण अपराध बढ़ते जा रहे हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि SSP को जल्द निलंबित नहीं किया गया तो आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेऱ, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना, नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेन्द्र राणा, विजय भंडारी, हेमा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *