दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
आज पहाड़ी आर्मी ने नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पहाडी हिंदू के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त का घेराव किया उन्होंने कहा पिछले 2 वर्षो से निगम क्षेत्र के सभी वार्डो की सड़के खोदी हुई है जिससे नगरवासी परेशान है धूल धक्कड घर में आ रही हैl जिससे अस्थमा की बीमारी और एलर्जी के बीमारी वाले लोग परेशान है घरों का दूषित पानी सड़कों में बह है जिससे संक्रामक बीमारियां हो रही है वार्ड 52 में चंद्रावती कालोनी के प्रेमा मेर के घर में, कॉलोनी के घरों का दूषित पानी घुस गया है जिससे घर में दरार आ गयीं है जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा और जिलाध्यक्ष फौजी राजेंद्र कांडपाल ने चेतावनी दी यदि नगर निगम 10 दिनों तक संतोषजनक कार्य नहीं करता है तो पहाडी आर्मी निगम कार्यालय में ताला बंदी करेगी इस दौरन महिला जिलाध्यक्ष प्रेमा मेर, जिला उपाध्यक्ष अंजू पांडे, जिला उपाध्यक्ष गीता बिष्ट, महिला नगर अध्यक्ष कविता जीना, नगर सचिव बसंत सिंह, नगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र राणा, आशा देवी, एस एस भंडारी, के एस मेहरा, खीम सिंह कैडा, मोहन सिंह, महेश भट्ट, एच एस मेहरा, गोविंद सिंह, कविता मेहरा, रमा उपाध्याय, चंद्रा गैडा, रेनु भाकुनी, तनुजा, दीपा बोरा, प्रभा उपाध्याय, गीता जोशी, दीपा पंत, सतीस फुलारा आदि लोग मौजूद रहे



