

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
कालाढूंगी विधानसभा के चकलवा मे ग्राम चांदनी चौक में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के साथ जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता रवि शंकर लोशाली के साथ ग्राम सभा मे चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की किल्लत पर नाराजगी प्रकट की तो विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने ग्राम सभा मे चल रही पेयजल किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुऐ अधिशाषी अभियंता को जल्द से जल्द इसके समाधान के लिये निर्देशित किया जिस पर अधिशासी अभियंता लोशाली ने एक सप्ताह के अंदर समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जल संस्थान के सहायक अभियंता हरिश्चंद्र पंत, कनिष्क अभियंता खगेंद्र जोशी,मंडल अध्यक्ष बिक्रम सिंह जंतवाल, महामंत्री बिनोद बुढलाकोटी,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन पाण्डेय,तारा दत्त रखोलिया,जगदीश बुढलाकोटी, केवलानंद, नारायण दत्त जोशी, नित्यानंद रखोलिया, गिरीश चन्द्र रखोलिया समेत स्थानीय जनता उपस्थित रही।




