आईजी कुमायूँ का भारत-नेपाल सीमा मेलाघाट दौरा, सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा – “जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं”

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुद्रपुर। कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने आज भारत-नेपाल सीमा से सटे मेलाघाट क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और ग्रामवासियों से संवाद कर सुरक्षा को और मजबूत करने पर जोर दिया। आईजी अग्रवाल ने कहा कि “सीमांत सुरक्षा का संकल्प – जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं”। उन्होंने थाना-चौकियों को और अधिक मज़बूत बनाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रहरी की आँखों से कोई संशय नहीं छूटना चाहिए और सीमांत ग्रामों के सहयोग से सुरक्षा का चक्रव्यूह और मजबूत होगा। भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के लिए पुलिस, एसएसबी, वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वालों का सघन सत्यापन किया जा रहा है और संदिग्ध हलचलों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आईजी अग्रवाल ने ग्रामीणों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी आगाह किया कि किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दिया जाए। इस मौके पर एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसएसबी कमांडेंट मनोहर, एसपी क्राइम निहारिका तोमर सहित पुलिस और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *