बरेली में हैवानियत की हद: नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गर्भ में पल रही बच्ची की भी मौत

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। भुता थाना क्षेत्र के मगरासा गांव में एक शराबी पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी सुमन (25) को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दरिंदगी में गर्भ में पल रही बच्ची की भी जान चली गई बुधवार देर रात आरोपी सोमपाल, शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी सुमन से गाली-गलौज करने लगा। जब सुमन ने विरोध किया, तो वह तब तक लाठी-डंडों से पीटता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। दर्दनाक यह रहा कि सुमन की चीखें सुनने के बावजूद पड़ोसी चुप्पी साधे रहे। जान बचाने के लिए वह अपनी दिव्यांग सास कामेश्वरी देवी के पास भागी, लेकिन सोमपाल ने सास को शौचालय में बंद कर, सुमन को कमरे में घसीटकर ले गया और बेरहमी से पीटा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दहला डॉक्टरों का दिल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सुमन के दोनों हाथ और एक पैर टूटे हुए थे, वहीं लिवर फट चुका था। गर्भ में पांच महीने की बेटी का भ्रूण पूरी तरह विकसित था, जिसकी पेट में ही मौत हो गई थी। डॉक्टरों की टीम भी शव की स्थिति देखकर स्तब्ध रह गई

शादी से ही चल रहा था अत्याचार

सुमन के पिता पूरनलाल, निवासी मरगापुर (थाना क्योलड़िया) ने बताया कि बेटी की पांच साल पहले सोमपाल से शादी हुई थी। तब से ही वह नशे में धुत होकर सुमन को पीटता और मायके से ₹1 लाख लाने का दबाव बनाता था।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार

घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। पूरनलाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *