

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ठोकर लाइन इलाके में शनिवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में रेलवे स्टेशन के निकट पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई मृतक की पहचान 28 वर्षीय जैनुज अब्दीन अंसारी, निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा, के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया युवक की गला रेतकर हत्या किए जाने का संदेह है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ साक्ष्य एकत्र किए स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।




