हल्द्वानी में दो मौतों से सनसनी, कारोबारी और युवक के शव फंदे से लटके मिले, परिवारों में कोहराम

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में दो अलग-अलग जगहों से संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटके दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां एक भवन निर्माण सामग्री से जुड़े कारोबारी ने आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरा मामला बच्चीनगर का है, जहां 28 वर्षीय युवक का शव भी फंदे से लटका मिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीपलपोखरा निवासी मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42) शनिवार को अपने घर में पंखे से लटके मिले। वह बिल्डिंग मटीरियल का कारोबार करता था और पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था दूसरी घटना बच्चीनगर गली नंबर-9 की है। यहां मनीष चौहान (28) पुत्र जगदीश शनिवार दोपहर घर में फांसी के फंदे से लटके मिले। परिजन उसे तुरंत एसटीएच (सुशीला तिवारी अस्पताल) ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीष दिल्ली में नौकरी करता था और कुछ समय पहले नौकरी छोड़कर हल्द्वानी आ गया था। उनका कहना है कि मनीष किसी भी मानसिक तनाव में नहीं था पुलिस ने दोनों मामलों में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *