किच्छा में दिनदहाड़े हथियार बन्द बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

किच्छा। हालिया संपन्न पंचायत चुनाव की रंजिश ने सोमवार को खूनी रूप ले लिया। निकटवर्ती ग्राम दरऊ में दिनदहाड़े भाजपा नेता और नवनिर्वाचित प्रधान गफ्फार खान के भतीजे की अंधाधुंध फायरिंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग दहशत के साए में घरों में दुबक गए जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 20 से अधिक हथियारबंद लोग राइफल, पिस्टल और बंदूक लेकर गफ्फार खान के घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 25 वर्षीय आसिफ गोलियों की चपेट में आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चलाईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में अन्य लोगों के घायल होने की भी आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, दुकानों के शटर बंद हो गए और गांव में सन्नाटा पसर गया। सूत्रों के अनुसार, पंचायत चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी और उसी का नतीजा यह हमला बताया जा रहा है। मृतक पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया कि विरोधी गुट ने सोची-समझी रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *