हल्द्वानी के लिए निर्दलीय मेयर प्रत्याशी ने देखे हैं 10 सपने, इनकी “कैंची” ने उड़ाई दिग्गजों की नींद

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे और निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पॉल सिंह रौतेला के बेहद करीबी माने जाने वाले मनोज कुमार मन्नू ने हल्द्वानी निकाय चुनाव में मेयर के तौर पर दावेदारी की है। ऐसे में भाजपा में अपने इस बागी से खलबली मची हुई है आज हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता के दौरान मनोज कुमार मन्नू ने अपनी प्राथमिकताएं तो गिनाई ही साथ ही यह भी बताया कि जब से उन्होंने मेयर की दावेदारी की है वो कितने मानसिक कष्ट के दौर में जी रहे हैं। उन्हें बैठाने के लिए राज्य के एक कैबिनेट मंत्री तक का फोन आ चुका है। इतना ही नहीं हल्द्वानी में भी भाजपा के दिग्गज लगातार उन पर बैठने का दबाव बना रहे हैं मनोज कुमार मन्नू ने कहा कि इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन अब तक नैनीताल पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी है। मनोज कुमार मन्नू से पुलिस और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से जल्द से जल्द सुरक्षा देने की मांग की है उन्होंने साफ कहा कि वो एक गरीब परिवार से आते हैं ऐसे में उनके मन में हल्द्वानी के 60 वार्डों के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का संकल्प है। खासकर हल्द्वानी के विभिन्न वार्डों में रहने वाले गरीबों के लिए उन्हें कुछ करना है निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने कहा कि गरीब परिवारों का हाउस टैक्स माफ, हर वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोलना जैसे कई सपने उन्होंने बुने हैं। अगर आने वाली 23 जनवरी को जनता ने वोट के तौर पर उन्हें आशीर्वाद दिया तो वो अपना हर संकल्प जरूर पूरा करेंगे निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने बताया कि अगर हल्द्वानी नगर निगम की महान जनता ने उन्हें मेयर बनाया तो वो निम्रलिखित कार्य प्राथमिकता से करेंगे।

1. भवन कर पूर्ण रूप से माफ़ (विधवा महिला, निराश्रित परिवार, दिव्यांग परिवार, तलाकशुदा, अविवाहित विवाहित महिलाए एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए)।

2. हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण का शुल्क पूर्ण से माफ़ किया जाएगा।

3. नगर निगम हल्द्वानी में निगम द्वारा बसों का संचालन किया जायेगा, जिससे की बड़े स्तर पर नगर निगम की आय में वृद्धि होगी।

4. नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडों में नगर निगम मार्किट का निर्माण करना व साप्ताहिक बजारों को बड़े स्तर पर शुरू करना जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि होगी।

5. आय का साधन बढाने के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में विज्ञापन हेतु होर्डिंग पोल को विस्तार करना ।

6. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के नए अवसर प्रदान करना।

7. शहर में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था कराना।

8. शहर के प्रत्येक वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना करना ।

9. शहर में आवारा (पशुओं के घायल होने की स्थिति के लिए नगर निगम द्वारा उपचार हेतु एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था करना।

10. सुंदर, स्वच्छ, साक्षर हल्द्वानी के लिए नगर निगम बड़े स्तर पर प्रयास करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *