आईटीएफ एमटी 100, आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप 2024 का हुआ प्रारंभ।

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज कुमांऊ जोन के नैनीताल जनपद के ग्राम- चूनाखान, बैलपड़ाव के फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के पाचों क्ले कोर्टस पर टेनिस मैच खेले गये। टूर्नामेंट के डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी, निदेशक आप्टिमम टेनिस एकेडेमी देवेन्द्र सिंह रावत व डीटीए, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने समस्त प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के रैफरी श्री ऐंटन डिसूजा मुंबई, आईटीएफ, लंदन कार्यालय से नियुक्त किए गये हैं, जिनके दिशानिर्देशन में समस्त मैच खेले जाने है।

कोर्ट न0 2 पर खेले गए प्रथम मैच में चूनाखान, बैलपड़ाव के बृजमोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली के के0एस0 रावत को 7-6,4-6,10-8 से 65+ आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में मात दी।

कोर्ट न05 पर खेले गए द्वितीय मैच में हैदराबाद के सुरेश मुथारटी ने विनय रंजन साह को वर्ष 65+ आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में 6-3,6-0 को सीधे सेटों में हराया।

कोर्ट न04 पर खेले गए तीसरे मैच में हरीश प्रसाद ने डी0एस0रावत को 6-4,6-1से 60+ आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में पराजित किया।

कोर्ट न03 पर खेले गए प्रथम मैच में राजेश कुमार, रूद्रपुर ने के0एस0नेगी, देहरादून को 50+ आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में 6-0,7-5 से पराजित किया।

कोर्ट न01 पर खेले गए प्रथम मैच में ललित मोहन जोशी,वन क्षेत्राधिकारी,दैचौरी राजि,वन विभाग ने कमल सती,रामनगर को वर्ष 50+ आयु वर्ग के सिंगल्स इवेंट में 6-2,1-6,10-7 से पराजित किया।

कोर्ट न0 5 में खेले गए दूसरे मैच में नितिन अरविंद टण्डन,देहरादून ने रजनीश कुमार भटनागर राज, गाजियाबाद को 6-1,6-1 से हराकर दूसरे राऊंड में प्रवेश किया।

अगले मैच में कोर्ट न0 1 में हेम कुमार पांडेय, हल्द्वानी ने 65+ आयुवर्ग में दिल्ली के दलजीत सिंह रेखी को 6-0,6-4 से पराजित किया।

अन्य मैच में कोर्ट न0 1 में 40+ आयुवर्ग में मोहित सिंह राठौर, वन विभाग रामनगर ने जय राजपूत, बाजपुर को 6-0,6-0 से पराजित किया।

कोर्ट न02 पर अगला मैच अशोक भंडारी,देहरादून व हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट के मध्य खेला गया, जिसमें अशोक भंडारी ने देवेन्द्र बिष्ट को 6-4,3-0(रिटायर्ड हर्ट) से हराया।

एक अन्य मैच में अजमेर की चनद्रवरदाई टेनिस एकेडेमी के कोच दिनेश कुमार रेगर ने देहरादून के आशीष बिष्ट को 6-1,6-0 से हराया।

कल यानि अक्टूबर 5 तारीख को दूसरे राऊंड के सिंगल्स व डबल्स इवेंट के मैच खेले जाएंगे इसी दिन प्रतियोगिता का ऊधघाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अथिति पूर्व राज्य रक्षा मंत्री व वर्तमान सांसद नैनीताल, रूद्रपुर जनपद अजय भट्ट जी हैं।

आज दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहते हुए डी0एन0एस0 बिष्ट,पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, सेवानिवृत्त, अनिल कुमार, लखनऊ व्यवसायी, मुख्य वन संरक्षक सेवानिवृत्त मान सिंह, अनुज सोनी, व्यवसायी, मुरादाबाद आदि ने मैच का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *