जेवरात चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी। काठगोदाम के खेड़ा इलाके में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सभी जेवरात और अन्य सामान बरामद कर लिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र ने बताया कि अपराधियों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे ज्यादा दिन तक बच नहीं पाए। घटना 6 मार्च की है, जब पीड़ित अजीम खान अपने परिवार के साथ नवाबगंज, बरेली गए हुए थे। 8 मार्च को लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी टूटी हुई मिली, जिसमें रखे कीमती जेवरात और नकदी गायब थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद थाना काठगोदाम में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।पुलिस की मेहनत रंग लाई और 27 मार्च को तीनों आरोपियों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा, काठगोदाम से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वारदात से एक दिन पहले उन्होंने मकान की रेकी की थी। 7 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की और पकड़े जाने के डर से चोरी का सारा सामान गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया। लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला ठंडा पड़ गया है, तो वे जेवर निकालने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा, उज्जवल सिंह परगाई और संदीप कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से सोने के हार, नथ, टॉप्स, चांदी की पायल, नजरी, चांदी का नोट और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *