जुआ और सट्टेबाजी पर नकेल कसने के लिए एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 9 जुआरी गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

एसओजी व मुखानी पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 09 युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 52 ताश पत्तों की गड्डी व 81 हज़ार नकदी भी बरामद की है। पुलिस को लगातार मिल रही शिकायत पर देर रात्रि SOG व मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पंचक्की चौराहा के पास स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते पकड़े गए। जिनके पास से 52 ताश की गड्डी व कुल 81,040 रुपये बरामद किये गये।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुकेश बिष्ट पुत्र अमर सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड थाना हल्द्वानी, रमेश चंद जोशी पुत्र गंगा दत्त जोशी निवासी लाखनमंडी चोरगलिया, राहुल मठपाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी प्रगति विहार नवाबी रोड गली नंबर 8 हल्द्वानी, गौरव पुत्र नवीन चंद निवासी प्रगति विहार थाना हल्द्वानी, ललित पुत्र रमेश चंद निवासी केवीएम स्कूल के पास थाना मुखानी, जितेंद्र सनवाल पुत्र पूरन चंद निवासी चंद्रावती कॉलोनी खड़िया फैक्ट्री के पास मुखानी, निषेश सिंह चौहान पुत्र बसंत सिंह निवासी सुभाष नगर गली नंबर 1 हल्द्वानी, नितिन भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी खुरपिया फॉर्म किच्छा उधम सिंह नगर व दीपक आर्य पुत्र आनंद राम निवासी रोहिणी सेक्टर पश्चिमी दिल्ली बताया पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *