हल्द्वानी स्विमिंग में कर्नाटक का रहा दबदबा,सरकारी व्यवस्थाओं की खिलाड़ियों ने की जमकर तारीफ तो वही कमिश्नर लगातार बढ़ा रहे खिलाड़ियों का हौसला

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है नेशनल गेम्स के दूसरे दिन कर्नाटक ने स्विमिंग में तीन गोल्ड जीते और अब तक मेडल की रेस में कर्नाटक पांच गोल्ड दो सिल्वर के साथ कुल 7 पदकों में सबसे ऊपर है। आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में स्विमिंग प्रतियोगिता में कर्नाटक के नटराज ने जहां 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में गोल्ड जीता तो वही कर्नाटक की सुनिधि ने 200 मी फ्री स्टाइल स्विमिंग और हंड्रेड मीटर बटरफ्लाई स्विमिंग में दो गोल्ड पर मेडल जीतकर बाजी मार ली। इसके अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात और उड़ीसा ने भी राष्ट्रीय खेलों में पदक लेकर अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें अब तक ट्रायथलॉन, खो खो, फुटबॉल, स्विमिंग, और डाइविंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथलोन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले दिनों में आयोजित कराई जाएगी। सबसे खास बात यह है कि पूरे देश से यहां पहुंचे विभिन्न राज्यों के मेहमान खिलाड़ियों को उत्तराखंड का मौसम और उत्तराखंड का हिल स्टेशन बेहद भा रहा है। और खिलाड़ियों ने भी उत्तराखंड के माहौल और नेशनल गेम्स की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है। उधर फुटबॉल मैच देखने के लिए भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर को उड़ीसा और मणिपुर का दमदार मुकाबला रहा। वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित जिले के कई अधिकारी भी खिलाड़ियों का उत्साह वजन करने के लिए राष्ट्रीय गेम्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *