उत्तराखंड: बरात में चले लात-घूंसे और गोलियां, एक युवक घायल, हाईवे पर मचा हड़कंप

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुड़की। वैशाली मंडपम में आयोजित शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के अनुसार, ग्रीन पार्क कॉलोनी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी फैज (25) करीब एक माह पूर्व अपने साथियों के साथ सहारनपुर जिले के कोटा माही गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। उसी दौरान उसका वहां के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। विवाद मारपीट तक पहुंचा, लेकिन मामला किसी तरह सुलझा लिया गया।सोमवार को फैज और कोटा माही गांव के युवक एक बार फिर आमने-सामने आ गए। वैशाली मंडपम में एक शादी के दौरान जब कोटा माही निवासी युवक बाहर निकले, तो फैज पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और सहारनपुर पक्ष की ओर से गोली चला दी गई। गोली फैज की बाजू के पीछे जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को हटाया और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *