औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

चंपावत। जनहित में दवाओं की गुणवत्ता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में औषधि प्रशासन द्वारा विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी की अगुवाई में टीम ने कुल 19 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। बनबसा के 13 और टनकपुर के 6 मेडिकल स्टोर्स की जांच के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियम, 1945 के अनुपालन की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। गुणवत्ता परीक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सात दवाओं के नमूने लिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि बनबसा स्थित वीर मेडिकल स्टोर ने पूर्व निरीक्षणों में मिली कमियों को दूर नहीं किया था। इस गंभीर लापरवाही पर औषधि प्रशासन ने उक्त प्रतिष्ठान का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी है। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, और औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, शुभम कोटनाला, अर्चना व पूजा जोशी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *