उत्तराखंड बीजेपी संगठन में होने जा रहे बड़े बदलाव! फाइनल हुई लिस्ट, मंत्रिमंडल विस्तार में विधायकों के जागे अरमान

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक गतिविधियां तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. राजनीतिक उठापटक की चर्चाओं के बीच बात निकलकर सामने आ रही है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करने जा रही है. इसी सप्ताह यह घोषणा की जाएगी. संगठन की नई टीम की घोषणा के बाद सरकार के स्तर पर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.बता दें बीते दो दिन पहले उत्तराखंड भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस हाई लेवल बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा इसमें चर्चा का केंद्र रही.उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के ढांचे में सबसे ऊपर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को पहले ही चुना जा चुका है. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा 6 प्रदेश उपाध्यक्ष और 6 प्रदेश मंत्री और महामंत्री पद पर प्रदेश संगठन महामंत्री सहित कुल 4 महामंत्री बनाए जाते हैं. संगठन महामंत्री का पद और उसका कार्यकाल संघ पृष्ठभूमि से तय होता है. बताया जा रहा है कि इस बार दो पुरुषों के साथ एक महिला महामंत्री भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, ओर प्रदेश मीडिया प्रभारी के साथ मोर्चों के पदाधिकारियों को मिलाकर प्रदेश की टीम काम करती है.5 खाली रिक्त पदों को जल्द भरने की कवायद राज्य कैबिनेट में इस समय पांच पद रिक्त हैं. इनमें से चार पद काफी समय से खाली हैं, जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था. भाजपा के कई विधायक इन पदों को भरने की कवायद का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि कई दौर की कवायद के बावजूद अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व से विस्तृत चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि अब हाईकमान की मंजूरी के बाद कैबिनेट विस्तार पर जल्द फैसला हो सकता है.

कौन हो सकते हैं नए मंत्री चेहरे

कैबिनेट में शामिल होने की दौड़ में कई वरिष्ठ और नए चेहरे चर्चा में हैं. इनमें खजान दास, मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, भरत चौधरी, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और राम सिंह कैड़ा समेत कुछ अन्य नाम शामिल बताए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *