
दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
उत्तराखंड से लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक ने आहद ठाकुर बनकर हिन्दू युवती को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हिन्दू संगठनों में इसे लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है युवती का आरोप है कि आहद खान नाम के मुस्लिम युवक ने आहद ठाकुर बनकर उसके साथ दोस्ती की. उसने अपने पिता का नाम विशाल ठाकुर बताया था, जिसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिए रुद्रपुर के एक होटल में बुलाया. आरोपी ने यहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, इसके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से निकली आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसमें उसका नाम आहद ठाकुर लिखा है. पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है कि उसने कैसे ये आधार कार्ड बनवाया पुलिस ने आरोपी आहद खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हिंदू बनकर युवती से दोस्ती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.












