
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जनपदभर में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार यह अभियान जनसाधारण की सुविधा और कानूनी सशक्तिकरण के मद्देनज़र शुरू किया गया है प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ है, उनके लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे 27 जनवरी 2025 को UCC लागू होने की तिथि से छह माह के भीतर विवाह पंजीकरण UCC पोर्टल पर कराएं।
इस विशेष शिविर अभियान के अंतर्गत जिले के निम्नलिखित प्रमुख स्थानों पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी:
जिला कार्यालय, नैनीताल
नगर निगम, हल्द्वानी
उपजिलाधिकारी कार्यालय – नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, धारी
श्री कैंची धाम, कालाढूंगी
विकास भवन, भीमताल
समस्त खंड विकास कार्यालयशिविरों में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, CSC जन सेवा केंद्र संचालक व अन्य तकनीकी सहायक मौजूद रहेंगे, जो नागरिकों को विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और त्वरित ढंग से पूर्ण कराने में सहयोग देंगे। जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी नागरिक निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम शिविर में पहुंचें और इस अनिवार्य सेवा का लाभ उठाएं। प्रशासन का मानना है कि यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देगी, बल्कि नागरिकों के वैवाहिक अधिकारों की कानूनी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
तकनीकी या अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए नागरिक संपर्क करें:
संदीप शर्मा, स्टेट हेड, CSC-SPV
📞 मोबाइल: 9816169336





