दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
28 सितंबर को सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी व खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज हल्द्वानी के संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय हल्द्वानी को प्रेषित किया।संगठन के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय से उक्त स्कूलों का संचालन नियमानुसार सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों को सौंपने की माँग करी। जैसा कि ज्ञात है।समाज के कुछ व्यक्तियों के आपसी विवाद के कारण 20 दिसंबर 2012 से उक्त संस्थाओं पर माननीय सिटी मजिस्ट्रेट महोदय हल्द्वानी रिसीवर (संचालक) के रूप में कार्य कर रहे हैं।संगठन के सदस्यों ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोई भी मामला लंबित नहीं है और ना ही न्यायालय से संबंधित कोई अन्तिम आदेश चुनाव कराने पर रोक का है।उक्त संस्थाओं का संचालन सिक्ख समाज के प्रतिनिधि के पास आने से उक्त संस्थाएं तेज गति से प्रगति करेगी। वही संस्थाओ को स्थापित करने का उद्देश्य भी हासिल होगा।इस दौरान गुरप्रीत सिंह प्रिंस, अमनप्रीत सिंह कोहली, गगनदीप सिंह कोहली, परविंदर सिंह प्रिंस, परमजीत सिंह पम्मा, जगमीत सिंह गुजराल, कुलविंदर सिंह, परविंदर सिंह डिंकी, बनप्रीत सिंह, सरबजीत सेठी, गगन सयाली, गुरनीत कोहली, मनमीत सिंह, तरनप्रीत बिन्द्रा, जसकरण चड्ढा, इकजोत कालरा, इंद्रवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, अमनपाल सिंह , बैनी कोहली, सिमरन गुजराल, जसदीप सिंह, रमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, जसविंदर सिंह , हरमीत बिंद्रा , प्रभप्रीत सिंह सेठी, सतवीर सिंह, गगनदीप सिंह , गुरप्रीत सिंह , मनिंदर सिंह, सरबजीत सिंह ,जसप्रीत सिंह कवलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।