अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे: क्वारब में एक बार फिर 2 हफ़्ते तक बंद रहेगी सभी वाहनों की आवाजाही….

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

क्वारब से रात में वाहनों के आवागमन पर रोक

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप दरकती पहाड़ी का स्थायी समाधान न होने से मुसीबत बढ़ती जा रही है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। दरअसल, लंबे समय से क्वारब के समीप लगातार पहाड़ी दरक रही है। पहाड़ी से भूस्खलन के चलते एनएच पर कई बार मलबा आ रहा है। इससे कई बार यातायात बाधित हो रहा है। जबकि लगातार भूस्खलन से क्वारब के समीप सड़क लगातार धंस रही है। सड़क धंसने से अब वहां पर मार्ग की चौड़ाई केवल तीन मीटर रह गई है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों समेत यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, अब दुर्घटना की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एनएच पर रात के समय वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि एहतियान मार्ग को आगामी 26 दिसंबर तक रात के समय में बंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *