8 मई क़ो वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के कार्यक्रम मे राष्ट्रीय प्रवक्ता साजिया इल्मी करेंगीं शिरकत

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे भाजपा नैनीताल के सभी मंडलों की टोलियां( प्रत्येक मंडल से एक संयोजक दो सहसंयोजक) के साथ कामकाजी बैठक रही जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता एवं महापौर नगर निगम (वक्फ जन जागरण प्रभारी) गजराज बिष्ट जी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तौलिया जी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब जी की गरीमामय उपस्थिति रही बैठक में जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रताप बिष्ट जी ने वक्फ जन जागरण अभियान में अपना मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा जी ने बताया आगामी 8 मई 2025 को हल्द्वानी वक्फ जन जागरण अभियान हेतु हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज और सामाजिक लोगों के साथ भव्य सम्मेलन होगा जिसमें माननीय सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर आदरणीय अजय भट्ट जी भारतीय जनता पार्टी की तेज तरार नेत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी जी वक्फ बोर्ड जन जागरण अभियान को संबोधित करेंगी बैठक में प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा महबूब हसन बंजारा जी जिला संयोजक हरिमोहन अरोड़ा जी सहसंयोजक अली नकवी जी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा प्रताप सिंह रैक्वाल कार्तिक हरबोला जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अलका जीना जी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा विनोद जायसवाल जी जिला मंत्री प्रमोद बोरा जी विभिन्न मंडलों के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *