दीपक अधिकारी
हल्द्वानी : ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी ऊंचापुल की बैठक आयोजित की गई जिसमे वर्ष 2024 हेतु नई कार्यकारणी गठित की गई। कार्यकारणी में सर्वप्रथम अध्यक्ष पद हेतु श्री मनोज जोशी को इस वर्ष अध्यक्ष चुना गया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु जसवंत सिंह भोजक , सचिव कमल ढौंडियाल उपसचिव गौरव पांडे एवम व्यवस्थापक हेतु तनुज नैनवाल व चेतन पांडे को चुना गया जिसमें रामलीला कमेटी को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी का चयन किया गया और 2024 मैं होने वाली रामलीला को लेकर बैठक की गई