नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार द्वारा उत्पादकों के लिए 15 करोड़ प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि अकेले साढ़े सात करोड़ रुपये नैनीताल जिले के 53000 दुग्ध उत्पादकों को मिले हैं। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नए स्थापित कर रही है।
उसी का नतीजा है कि लगातार राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ रहा है। ऐसी योजनाओं से दुग्ध उत्पादकों का मनोबल बढ़ता है साथ ही डेयरी उद्योग जैसे स्वरोजगार के प्रति युवाओं को जोड़ा जा सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि पहाड़ के दूर दराज ग्रामीण इलाकों के महिला समूहों को काफी हद तक दुग्ध उत्पादन से जोड़ा गया है जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। वहीं सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का सीधा फायदा दुग्ध उत्पादकों को मिल पा रहा है जिससे आंचल दूध आज विशेष पहचान बना चुका है और बाजार में कड़ी स्पर्धा के बावजूद मजबूती से जमा हुआ है।