दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
आज पितृ पक्ष के अवसर पर शिव विकास संस्था द्वारा,हलवानी षेत्र के गरीब निर्धन झुग्गी वालों को भोजन वस्त्र वितरित किये साथ में दमुआढुंगा,, नीलू की गौशाला में चारे की व्यवस्था की, वेसहरा आवारा कुत्तों, जानवरों को चारा दिया। इस सेवा कार्य में गौभक्तों ने गौवंशों की सेवा की,, इस अवसर पर पुष्पा पाठक, हेमा सँवाल्, अंजलि भंडारी, पुष्पा नेगी, जया परस्वाँन,पुष्पा गैडा आदि मात्र शक्तियों ने भूमिका निभाई ,,,, समयानुसार यह संस्था विशेष अवसरों पर तन मन धन से महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है