हल्द्वानी : खनस्यू प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर तीनों पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा मुकदमा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते माह 20 सितंबर को ओखलकांडा के युवक मनमोहन शर्मा को खनस्यू थाने में उप निरीक्षक सादिक हुसैन और दो सिपाहियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया था जिस पर उनके द्वारा आंदोलन किया गया, आखिरकार आज उनके आंदोलन की जीत हो गई है क्योंकि न्यायालय के निर्देश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश जारी किए गए हैं, दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने बताया कि आज भी कई लोग ओखलकांडा की उस घटना पर पीड़ित को परेशान कर रहे हैं वहीं पीड़ित मनमोहन शर्मा ने भी बताया कि क्षेत्र के ही राजनीति से जुड़े कई व्यक्ति आज भी उन्हें पुलिस से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, वहीं हरीश पनेरु ने बताया कि वह न्याय की लड़ाई हमेशा जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *