दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है 23 तारीख को मतदान होगा 25 तारीख को मतगणना होगी जिसके चलते सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने स्थान पर शक्ति प्रदर्शन दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं वही वार्ड 45 कुसुमखेड़ा पूर्वी कोहली कॉलोनी से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पवन सुयाल ने भी मात्र शक्ति व आम जनता के साथ कुसुमखेड़ा पूर्वी कोहली कॉलोनी में अपना जनसंपर्क तेज किया और लोगों से अपील की वहीं पवन सुयाल का कहना है कि मेरी प्राथमिकता युवाओं और बुजुर्गों के वह आम जनता के लिए होगी नगर निगम से होने वाली जो भी सुविधा आम जनता तक पहुंचानी होगी वह मेरे द्वारा पहुंचाई जाएगी वार्ड 45 के लोगों के लिए पार्क मैं लाइट सी सी टी वी सिक्योरिटी इत्यादि के लिए प्रयास करूंगा और वार्ड मैं ड्रानेज सिस्टन के लिए भी काम करूंगा और वही गली-गली मोहल्ले मोहल्ले पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था वह रोड में हो रहे गाडो की मरम्मत वह तमाम नगर निगम से मिलने वाली योजनाओं का लाभ में घर-घर तक पहुंचाऊंगा जिसके चलते पवन सुयाल द्वारा वार्ड में लगातार लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों का प्यार भी मिल रहा है इसी तरह लोगों का प्यार और विश्वास मुझे मिलता रहेगा तो मेरी विजय जरूर होगी अगर मैं विजय होता हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता लोगों तक नगर निगम द्वारा होने वाली सुविधाओं को घर-घर पहुंचना रहेगा