चारधाम शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, हर्षिल में करेंगे जनसभा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तरकाशी। चारधाम शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आएंगे। पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।

मुखबा में करेंगे पूजा, हर्षिल में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री सबसे पहले गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे, जहां वे गंगा मंदिर में सुबह 9:30 से 9:50 तक पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान पूजा संपन्न कराने वाले तीर्थ पुरोहितों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। मुखबा के बाद प्रधानमंत्री हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जताई उत्सुकता

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, “मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह ‘विरासत भी और विकास भी’ के संकल्प का अनुपम उदाहरण है उन्होंने आगे लिखा कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बल मिल रहा है और होम स्टे सहित स्थानीय व्यवसायों को नए अवसर मिल रहे हैं।

सीएम धामी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री की पोस्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब देते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री का प्रदेशवासियों की ओर से मुखबा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में देवभूमि के धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास हो रहा है। शीतकालीन यात्रा के माध्यम से हमारी सरकार प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों और स्थानीय व्यवसायों को लाभ पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *